आगरालीक्स…आगरा में 106 दिन से लापता दवा कारोबारी को पूरे परिवार के साथ आगरा लाया गया. दो करोड़ रुपये का कर्जा था इसलिए बनाई भागने की योजना…
आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र से 106 दिन से लापता दवा कारोबारी को पुलिस गुजरात के भाव नगर से सकुशल आगरा ले आए हैं। दवा कारोबारी कर्ज में डूबा था और इसलिए उसने परिवार के साथ आगरा से भागने की योजना बनाई थी। दवा कारोबारी ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, वह खुद ही ही गया था।
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी दवा कारोबारी 50 साल के राजेश शर्मा, पत्नी सीमा शर्मा बेटे अभिषेक पुत्र वधू उषा, बेटी काव्या और एक साल के नाती विनायक के साथ 15 अप्रैल को नैनीताल घूमने गए थे, 23 अप्रैल को उनकी भाई से बात हुई कहा कि बरेली पहुंच गए हैं जल्दी घर पहुंच जाएंगे। इइसके बाद से वे गायब हो गए। उनके भाई रमाकांत शर्मा ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
गुजरात में परिवार के साथ मिले दवा कारोबारी
दवा कारोबारी 100 दिन से लापता थे, पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने व्यापारी के परिवार की तलाश के लिए टीम गठित की थी। पुलिस को दवा व्यापारी परिवार सहित गुजरात के भावनगर में मिला गया, वे वहां एक मकान में रह रहे थे, उन्हें पुलिस आगरा लेकर आ गई है।
बताया गया है कि दवा कारोबारी पर कई लोगों का करीब दो करोड़ रुपये का कर्जा हो गया था. सभी लोग रुपये मांग रहे थे और उनका घर पर आना शुरू हो गया था। उनका काम नहीं चल रहा था, एसे में वो रुपये नहीं दे पा रहे थे। इसलिए वो परिवार के सााि आगरा से चले गए।