Wednesday , 15 January 2025
Home आगरा Agra News: Police caught a big gang of thieves, including 3 child abusers and 2 jewelers…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Police caught a big gang of thieves, including 3 child abusers and 2 jewelers…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में जोमेटो की ड्रेस पहनकर करते थे इन कॉलोनियों मे रेकी. गैंग में तीन बच्चे और दो ज्वैलर्स. लाखों की ज्वैलरी और कैश मिला. ये हैं बदमाशों के नाम व पता

आगरा में पुलिस ने चोरों के एक बड़े गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस आनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो की ड्रेस पहनकर शहर की पॉश कॉलोनियों की रेकी करते थे. फूड डिलीवरी मैन समझकर लोग इन पर शक नहीं करते थे जबकि ये बदमाश रेकी करने के बाद सूनसान घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने इस गैंग के 9 बदमाशों को पकड़ा है जिसमें तीन बच्चे है और दो ज्वैलर्स. पुलिस ने इनके पास से करीब चार लाख रुपये कैश और लाखों की ज्वैलरी बरामद की है. पुलिस बदमाशों से और पूछताछ कर रही है.

ये हैं बदमाशों के नाम व पता
महेश उर्फ सलीम पुत्र असरफ निवासी टीले वाली दरगाह थाना ताजगंज
दीपक उर्फ दीपू पुत्र द्वारिका प्रसाद शर्मा निवासी स्पीड कलर लैब के पास संजय प्लेस
सलीम उर्फ लल्लू पुत्र कल्लू निवासी कटरा बजीर खां थाना एत्माद्दौला
कासिम वुत्र कल्लू उर्फ इरशाद निवासी करबला अबुउलाह दरगाह
रवि कुमार माहौर पुत्र रमेशचंद्र महौर निवासी नाला नई बस्ती धूलियागंज
जितेंद्र कुमार पुत्र रामकिशन वर्मा निवासी घटिया आजम खा थाना हरीपर्वत
इसके अलावा तीन बाल अपचारी हैं.

गुरुद्वारा फ्लाईओवर के नीचे से पकड़ा
थाना सिकंदरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस की मदद से इन बदमाशों को हजाइवे के निकल गुरुद्वारा फ्लाईओवर के नीचे चोरी के माल के साथ पकड़ा है. यहां से पकड़े गए महेश उर्फ सलीम की सूचना पर पुलिस ने ताजगंज के टीले वाली दरगाह के पास से नकदी और जेवरात बरामद किए. चोरों ने जमीन खोदकर यहां एक रुपये नकद और जेवरात दबा दिए थे. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर सुनार रवि माहौर और जीतेंद्र कुमार वर्मा को भी अरेस्ट किया है. दोनों के कब्जे से चोरी के 5 हजार, 5 अंगूठी, 1 चेन, एक जोड़ी टॉप्स, 8 कंगन, दो कुण्डल, 2 झुमकी व अन्य आभूषण बरामद किए हैं.

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह सिकंदरा के विवेकानन्दपुरम और सेक्टर 16 में बदं मकानों में चोरियां करते थे. रात को वह जोमैटो की ड्रेस पहनकर कॉलोनियों में घूमकर घरों की रेकी करते थे. मौका पाकर वह सूने मकान में घुसकर चोरियां कर लेते थे. पुसिल के अनुसार महेश उर्फ सलीम के खिलाफ थाना सदर और सिकंदरार गैंगस्टर तथा चोरी के 8 केस दर्ज हैं.दीपक उर्फ दीपू के खिलाफ थी थाना हरीपर्वत में पहले से चोरी का मामला है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : School’s Open in Agra after winter Vacation#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में गलन भरी सर्दी में टपकती कोहरों...

बिगलीक्स

Agra News : 12 student taken in police custody after complaint of party#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अपार्टमेंट की छत पर छात्र कर...

बिगलीक्स

Agra News : Infertility increases in couples#Agra

आगरालीक्स…Agra News : बांझपन की समस्या महिलाओं के साथ ही पुरुषों में...

बिगलीक्स

Agra News : Fire break out in Hotel basement in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होटल के बेसमेंट में लगी आग,...