Agra News: Police caught two thieves including 6 Activas stolen…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने चोरी की 6 एक्टिवा बरामद की हैं. अस्पतालों के बाहर से चोरी की गई हैं ये एक्टिवा. दो चोर पकड़े. इस एरिया के रहने वाले हैं दोनों
आगरा की थाना कमला नगर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो बदमाशों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 6 एक्टिवा, एक पल्सर बाइक और एक तमंचा मय जिंदा कारतूस के बरामद किया है. जानकारी के अनुसार थाना कमला नगर पुलिस बुधवार रात को शनि चौक पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की एक्टिवा लेकर मनेाहरपुर की तरफ से शनि चौक होते हुए वाटर वक्र्स हाइवे पर जाने वाले हैं. इस पर पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग और तेज कर दी. कुछ समय एक तेज गति से एक्टिवा आती हुयी दिखायी दी, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे. पुलिस टीम को चैकिंग करता देख सकपका गये और पीछे मुड़कर
भागने का प्रयास करने लगे लेकिन हड़बड़ाहट में एक्टिवा फिसलकर गिर गयी और पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया.
पूछताछ में बताया—यहां से की थी एक्टिवा चोरी
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम मनोज व विष्णु बताया. भागने का कारण पूछने पर बताया गया कि यह एक्टिवा चोरी की है, जिसको हम लोग बेचने के लिए ले जा रहे थे. बरामद एक्टिवा को देखा गया तो एक्टिवा पर आगे व पीछे नम्बर प्लेट नहीं थी, जिसके सम्बन्ध में बताया कि यह एक्टिवा हम दोनों ने मिलकर दिनांक 20 जून को हरिओम फार्मेसी थाना सिकन्दरा आगरा से चोरी की थी. जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इस सम्बन्ध में थाना सिकन्दरा पर 424/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत है. कडाई से पूछताछ की गयी तो दोनों ने एक स्वर में बताया कि साहब हम लोगों ने चोरी की 05 एक्टिवा को यमुना नदी पुल के नीचे झाडियों में छिपा दिया है, जिनको आज हम लोग लोडर में लादकर बेचने के लिये ले जाने वाले थे. पुलिस टीम द्वारा यमुना नदी पुल के ढलान किनारे खडी झाडियों के अन्दर गये जहां 05 एक्टिवा बरामद की
ये हैं बरामद एक्टिवा के नंबर
पहली एक्टिवा UP 80 BH 1383 रंग काला, दूसरी एक्टिवा बिना नम्बर प्लेट रंग ब्राउन, तीसरी एक्टिवा UP 80 DZ 7384 रंग ग्रे, चौथी एक्टिवा रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट रंग व पाँचवी एक्टिवा नम्बर UP 80 DC 5912 रंग सफेद सफेद एवं लगभग 10 कदम की दूरी पर बबूल के पेड़ के पास एक पल्सर बरामद हुयीं. पांचवी एक्टिवा के सम्बन्ध में बताया कि यह एक्टिवा इसी वर्ष जनवरी माह में दाँतो के अस्पताल कमला नगर से चोरी की थी, बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में अभियुक्त विष्णु कुशवाह द्वारा बताया गया कि यह बाइक मेरी है जो कि मेरी माँ के नाम के नाम पर पंजीकृत है. इस मोटर
साईकिल का प्रयोग हम लोगों ने कई एक्टिवा चोरी करने मे किया है परन्तु आज इसमें खराबी आ गई थी इसलिए हम यह बाइक खडी करके चोरी की एक्टिवा लेकर चले गये
थे.
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:-
- मनोज पुत्र महेश निवासी अवधपुरी नीरज डेयरी के पास पप्पू का किराये का मकान थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा।
- विष्णु कुशवाह पुत्र नाथूराम निवासी छिदावीनगर प्रकाश नगर नुनिहाई थाना एत्माददौला जनपद आगरा
बरामदगी का विवरण:-
- 06 एक्टिवा चोरी की।
- 01 मोटरसाइकिल पल्सर।
- 01 अवैध तमन्चा।
- 01 जिन्दा कारतूस।