Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: Police Commissionerate’s siege postponed on CP’s assurance…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पायल कारोबारी विनोद गुप्ता की हत्याकांड पर पुलिस कमिश्नर ने मांगा कुछ समय. कहा—दोषियों को मिलेगी कठोर सजा. अब नहीं होगा कमिश्नरी का घेराव
विनोद गुप्ता हत्याकाण्ड मामले में आज पुलिस कमिश्नर (सीपी) ने मृतक के परिवारीजनों व वैश्य समाज के लेगों से मुलाकात की। आश्वासन दिया कि की कितना भी बड़ा अपराधी हो या पुलिस अधिकारी हो, उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी । उनके इस आश्वासन पर राष्ट्रीय वैश्य परिषद द्वारा 10 अगस्त को पुलिस कमिश्नरी के घेराव व प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है।
राष्ट्रीय वैश्य परिषद विनोद गुप्ता के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग कर रहा है। हत्या करने वालों के साथ न पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की भी मांग की जा रही है, जिन्होंने समय रहते विनोद गुप्ता और परिजनों की बात को नहीं सुना और अपराधी पक्ष का सहयोग किया। दोषी पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी, परिवारीजनों को 50 लाख का मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे पुलिस कमिश्नरी का घेराब होना था। परन्तु सीपी के आश्वासन पर राष्ट्रीय वैश्य परिषद ने घेराव व प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि एक सप्ताह में उचित कार्यवाही नहीं हुई तो विनोद गुप्ता के परिवार को न्याय दिलाने के अगली रणनीति बनाई जाएगी ।