आगरालीक्स…आगरा में पुलिस के निशाने पर आईं इको कार. एत्मादपुर गैंग रेप की वारदात के बाद एक्शन में पुलिस. 8 इको कार सीज..डग्गेमार वाहनों के खिलाफ अभियान
आगरा में पुलिस द्वारा डग्गेमार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शहर के चौराहों पर डग्गेमार वाहनों को रोककर उन्हें सीज किया जा रहा है लेकिन आज सबसे ज्यादा इको कार सीज की गईं. बुधवार को हुए एत्मादपुर गैंग की वारदात के बाद आगरा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई हैं और इको कार उनके निशाने पर सबसे ज्यादा हैं. आज पुलिस द्वारा इको कारों को रोककर उनकी चेकिंग की गई और कमी मिलने पर उन्हें सीज भी किया गया.
गुरुवार को आगरा पुलिस द्वारा 8 इको कार को सीज किया गया. 15 से ज्यादा डग्गेमार वाहनों पर कार्रवाई की गई. इको कार पर कार्रवाई अधिक होने से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. नेशनल हाइवे पर यह अभियान लगातार चल रहा है. बता दें कि एत्मादपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ इको कार में गैंगरेप की घटना सामने आई थी.