आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर रौंदे गए युवक के शव की जांच में पुलिस. कार कंपनी में करता था जॉब..कई अहम जानकारी भी मिली…
आगरा के कीठम स्थित हाइवे पर वाहनों द्वारा रात को बुरी तरह से रौंदे गए युवक के शव के मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. अभी तक यही साबित हुआ है कि युवक का एक्सीडेंट हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई और रातभर कोहरे कारण वाहन उसके ऊपर से निकलते गए. सोमवार को पुलिस ने जानकारी होने पर उसका क्षत विक्षत शव बरामद किया और पास में ही मिली आईडी के जरिए उसकी पहचान मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले गौरव के रूप में की.
पुलिस ने गौरव के परिजनों को इस मामले की जानकारी दी है और इस पूरे कांड की जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस को कई अहम जानकारियों भी मिली हैं, जैसे गौरव दो महीने पहले से नौकरी पर नहीं जा रहा था. वह एक बल्लभगढ़ की एक कार कंपनी में जॉब करता था. परिजनों ने बताया कि अनबन के चलते वह कंपनी में काम पर नहीं जा रहा था.
आज मृतक गौरव के पिता और बहन आगरा पहुंचे. पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गौरव बल्लभगढ़ की कृष्णा कॉलोनी में किराए पर रहता था. कंपनी में दो मीने से अनबन चल रही थी जिसके कारण उसने नौकरी छोड़ दी थी. 27 दिसंबर को आखिरी बात बात हुई थी तब उसने बताया कि वह 15 दिन पहले ही वैष्णोदेवी से लौटा है. ठंड कम होने पर घर आएगा, लेकिन एक जनवरी से उसका मोबाइल बंद जा रहा था और न ही कोई नववर्ष का मैसेज आया. परिजनों ने हत्या कर शव को हाइवे पर फेंकने की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि आगरा में उनका कोई रिश्तेदार नहीं रहता है तो गौरव को यहां आने की क्या जरूरत थी. पुलिस अब कॉल डिटेल और मोबाइल की लोकेशन से मामले की जांच कर रही है.