आगरालीक्स…आगरा के होटल में आधी रात को खेला जा रहा था जुआ. पुलिस ने छापा मारकर 8 जुआरी पकड़े….ये हैं जुआरियों के नाम
आगरा की थाना शाहगंज पुलिस ने होटल के कमरे में जुआ खेल रहे आठ जुआरियों को अरेस्ट किया है. ये लोग होटल में कमरा बुक करके बड़ा जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने छापा मारकर सभी को अरेस्ट कर लिया. इनके पास से मोबाइल, नकदी और ताश की गड्डी बरामद की है। जुआरियों की कार और स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है.
न्यू बक्शी होटल में लगी थी जुआ की फड़
खेरिया मोड पर न्यू बक्शी होटल है. शाहगंज पुलिस को आधी रात को सूचना मिली कि होटल के एक कमरे में बड़ा जुआ खेला जा रहा है. इस पर पुलिस ने यहां छापा मारा तो कमरे में आठ लोग जुआ खेलते हुए पकड़े गए. पुलिस ने फड़ से 64 हजार कैश, ताश की गड्डी, 8 मोबाइल, छह पहचान पत्र बरामद किए हैं. इसके अलावा होटल के बाहर खड़ी जुआरियों की कार व स्कूटी को भी जब्त किया गया है.
पकड़े गए जुआरियों के नाम
मुकुल गुजराल निवासी अर्जुन नगर
दिलदार खान निवासी अर्जुन नगर
गौरव लवानियां निवासी मलपुरा
शुभम उपाध्याय निवासी शाहगंज
राजेंद्र कुमार निवासी शाहगंज
पूनम कुमार निवासी शाहगंज
निरेश कुमार निवाीस अर्जुन नगर
अशोक पाल निवासी अर्जुन नगर