Video News : Five died after truck hit Auto & Activa at Gurudwara Guru ka Tall cut on Agra-Delhi Highway #agra
आगरालीक्स …दर्दनाक आगरा के लिए काला शनिवार, गुरुद्वारा गुरु के ताल कट पर भीषण हादसे में पांच की मौत, हादसे का वीडियो आया सामने।
आगरा के लिए काला शनिवार। दोपहर में भगवान टॉकीज की तरफ से सिकंदरा के लिए आटो जा रहा था। गुरुद्वारा गुरु के ताल पर कट है। शनिवार दोपहर तीन बजे गुरु द्वारा गुरु के ताल के कट पर दो ट्रकों के बीच में आटो और एक्टिवा आ गए। पीछे चल रहे ट्रक ने आगे चल रहे आटो में टक्कर मार दी, आगे ट्रक खड़ा हुआ था। दो ट्रकों के बीच में आटो के आने से उसमें बैठी सवारियां बुरी तरह से दोनों के बीच में दब गईं।
दर्दनाक हादसा, धड़ हो गया अलग
हादसा इतना भीषण था कि आटो में बैठी एक सवारी का धड़ अलग हो गया, आधा हिस्सा आटो में ही रह गया। एक महिला और आटो चालक बुरी तरह से दब गए। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हादसे में पांच की मौत हो गई।
पहले एक्टिवा में मारी टक्कर, दो ट्रकों के बीच में आया आटो
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भगवान टॉकीज की तरफ से 16 चक्का ट्रक आ रहा था, उसके आगे एक ट्रक चल रहा था। ट्रक की चपेट में पहले एक्टिवा आई, इसके बाद दोनों ट्रकों के बीच में आटो आ गया। आटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आटो में बैठी सवारियों की मौत हो गई।
लोगों ने ट्रक को ढक्का देकर हटाया
दो ट्रकों के बीच में आटो फंसने पर स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने ट्रक को ढक्का देकर आटो को निकाला। आटो में फंसी सवारियों को बाहर निकालना शुरू किया लेकिन मौके पर ही मौत हो चुकी थी।