आगरालीक्स…आगरा में करोड़ों की जमीन में एक परिवार अपराधी बनाया, घर का सामान लूटा, 102 दिन जेल में बिताए…आज हुआ ये काम
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला में करोड़ों की जमीन पर कब्जे के मामले में एक परिवार को अपराधी बना दिया गया था. 102 दिन जेल में बिताने पड़े, उसके घर का सारा सामान भी लूट लिया गया था. ये सामान किशोर बघेल अपने घर ट्रैक्टर ट्रॉली से ले गया था. पुलिस ने आज इस मामले में कार्रवाई करते हुए सारा सामान किशोर बघेल के घर से बरामद कर लिया है.
बोदला में 10 हजार वर्ग गज जमीन है. इस जमीन को कब्जाने से पहले रवि कुशवाहा और उसके परिवार के चार सदस्यों को जेल भेजा गया था. फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए थे. मामला डीजीपी के पास पहुंचा तब इस पर कार्रवाई की गई. तत्कालीन एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार सहित तीन आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें जेल भेजा गया. आरोपी बिल्डर कमल चौधरी और तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी लेकिन ये हाईकोर्ट से स्टे ले आए थे. किशोर बघेल ने भी स्टे ले लिया था.
पूछताछ में पता चला कि रवि कुशवाह के घर गृहस्थी का साामन भी लूटा गया था जिसे आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली से ले गए थे. आज पुलिस ने किशोर बघेल के घर से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है. आरोपी किशोर बघेल को हिरासत में लिया गया है. सामान मिलने की जानकारी पर रवि कुशवाहा का परिवार भी मौके पर पहुंच गया.