Agra News: Patient undergoes successful plastic surgery in SN Neurosurgery
Agra News: Opportunity to showcase talent in Agra Metro. Live band can perform…#agranews
आगरालीक्स…आगरा मेट्रो में टैलेंट दिखाने का मौका. लाइव म्यूजिक, लाइव बैंड, लाइव सिंगिंग की दे सकते हैं प्रस्तुति…यहां कर सकते हैं संपर्क
आगरा में मेट्रो शुरू हो चुकी है. मेट्रो के साथ ही लोगों को कई तरह की सुविधाएं भी लोगों को दी जा रही हैं. लोग यहां पर अपना बर्थडे, किटी पार्टी या अन्य छोटे उत्सव सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसी के साथ ही मेट्रो स्टेशंस पर लोग अपने टैलेंट का प्रदर्शन भी कर सकते हैं.
यूपीएमआरसी के अनुसार अगर आप अपना टैलेंट दिखाना चाहते हैं तो जैसे लाइव बैंड, लाइव म्यूजिक, लाइव सिंगिंग आदि का प्रदर्शन कर सकते हैं. मेट्रो परिसर में आप लोगों को अपना टैलेंट दिखा सकते हैं. इसके लिए बैंड agrametropr@gmail.com पर मेल भेज सकते हैं. इसमें स्कूल कॉलेज का बैंड भी लिया जाएगा. यह अवसर 9 और 10 मार्च के लिए हैं. स्थान ताजमहल मेट्रो स्टेशन है लेकिन यूपीएमआसी के अनुसार इसे बदला भी जा सकता है.