आगरालीक्स…ताजमहल में टूरिस्ट फैमिली से अभद्रता. पुलिस कर्मी ने कहा तेरा मुंह तोड़ दूंगा, लाइन में लग जा. बिना ताज देखे लौट गई फैमिली. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने बिठाई जांच
ताजमहल विश्वदाय स्मारक है और यहां पर रोजाना हजारों देशी विदेशी पर्यटक कोने—कोने से ताजमहल का दीदार करने के लिए आते हैं. गुरुवार तक फेस्टिवल होलीडे चल रहे थे जिसके कारण ताजमहल पर रिकॉर्ड भीड़ आ रही थी. मंगलवार से लेकर गुरुवार तक लगातार चारों दिन 30 हजार से अधिक पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए आए. यही कारण है कि लोगों को ताज का दीदार करने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ा लेकिन गुरुवार का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो कि शर्मसार करने वाला है. यहां तैनात एक पुलिसकर्मी टूरिस्ट फैमिली से न सिर्फ बदसलूकी करता है बल्कि कहता है कि तेरा मुंह तोड़ दूंगा लाइन में लग जा.
टूरिस्ट फैमिली ने कहा—नहीं मालूम थे नियम
ताजमहल देखने आई इस टूरिस्ट फैमिली का कहना था कि वह बाहर से आए हैं और यहां के नियम कायदे के बारे में जानकारी नहीं थी. उन्हें पहले बताना चाहिए था लेकिन जो हमारे साथ हुआ वह हम कभी नहीं भूल पाएंगे. यह फैमिली दिल्ली से आई थी. पश्चिमी गेट पर टिकट लेकर खड़ी थी कि तभी वहां एक पुलिसकर्मी आता है और लाइन में लगने के लिए कहता है. टूरिस्ट परिवार जैसे ही लाइन में लगने लगा तो पुलिसकर्मी ने उन्हें लाइन में घुसने पर गालियां देना शुरू कर दी और अभद्रता करते हुए मुंह तोड़ देने की धमकी दी. बताया जाता है कि इसके बाद टूरिस्ट फैमिली बिना ताजमहल देखे ही वापस लौट गई. सोशल मीडिया पर सिपाही का यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में एसएसपी ने जांच भी सौंपी है.