आगरालीक्स…आगरा के सेंट पीटर्स में खेली गई प्री सुब्रतो मुखर्जी रीजनल अंडर 15 और 17 फुटबॉल प्रतियोगिता. ये टीमें बनी विनर
आगरा के सेंट पीटर्स कॉलेज में आज प्री सुब्रतो मुखर्जी रीजनल अंडल 15 और 17 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सेंट पीटर्स के प्रधानाचार्य फादर जैकब पल्लोमोत्तम, उप प्रधानाचार्य फादर सजुन सिस्टर थ्रेसलेट व मुख्य अतिथि सैंट पीटर्स के पूर्व खिलाड़ी फ्रांसिस राजोरिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

पहला मैच अंडर 17 वर्ग में सैंट जॉर्जेज मसूरी बनाम सेंट मैरी मेरठ के मध्य खेला गया. सेंट जॉर्जिस मसूरी ने सेंट मेरी मेरठ के ऊपर 3-0 से हराकर मैच को जीत लिया. दूसरा मैच सेंट पीटर्स बनाम सर सैयद पब्लिक स्कूल कानपुर के मध्य खेला गया जिसमें सेंट पीटर्स की ओर से इशांत शुक्ला ने तीन गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई. तीसरा मैच कानपुर बनाम लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें यूनिटी कॉलेज लखनऊ ने कानपुर को 4-0 से हरा दिया.
अंडर 15 मैच का पहला मैच आगरा बनाम झांसी के मध्य खेला गया जिसमें सेंट पीटर्स कॉलेज ने 7—0 से सेंड मार्क स्कूल झांसी को हराकर जीत हासिल की. दूसरा मैच बॉयज हाई स्कूल प्रयागराज बनाम मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें बॉयज हाई स्कूल प्रयागराज ने सेंट मैरी मेरठ को 8—1 हराकर मैच को जीत लिया. तीसरा मैच कानपुर बनाम झांसी के मध्य खेला गया जिसमें कानपुर ने यह मैच 3=0 से जीत लिया. चौथा और अंतिम मैच प्रयागराज बनाम सेंट जॉर्ज मसूरी के मध्य खेला गया, जिसमें प्रयागराज ने जीत दर्ज की. प्रतियोगिता की निर्णायक अनिल राजन, तेजपाल, सोनू वर्मा, विलियम सिल्वर, देवेंद्र सिंह, राहुल, डायरेक्ट पीटर, प्रमोद भंडारी, उपदेश सिंह, शरद उपाध्याय, निनाद मिल्टन रहे. प्रतियोगिता का संचालन अनुभव खंडेलवाल ने किया.
