आगरालीक्स…आगरा की रहने वाली गर्भवती महिला की डंपर ने कुचला. दर्दनाक मौत. हादसे के बाद गर्भ से निकल आया बच्चा. लोगों का कांप गया कलेजा. नवजात सुरक्षित…
आगरा की रहने वाली एक महिला को फिरोजाबाद में बालू से भरे डंपर ने कुचल दिया. महिला अपने पति के साथ बाइक से फिरोजाबाद के कोटला फरिहा जा रही थी. यहां उसका मायका है. यहां गलत दिशा से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में इनकी बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे पीछे बैठी महिला गिर गई. पीछे से आ रहे बालू से भरे डंपर ने महिला को रौंद दिया. महिला 8 माह की गर्भवती थी. हादसे के बाद उसका बच्चा पेट से बाहर निकल आया. जिसने भी ये नजारा देखा उसका कलेजा कांप गया. नवजात बच्चे को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह बालिका है और अब सही सलामत है.
ये है पूरा मामला
आगरा के धनौली में रामू रहता है. राम की 26 वर्षीय पत्नी कामिनी करीब 8 माह की गर्भवती है. बुधवार को रामू पत्नी कामिनी को लेकर उसके मायके फिरोजाबाद के कोटला फरिहा जा रहा था. बताया जाता है कि गांव रतरा के पास एक बाइक गलत दिशा से आ रही थी जिसको बचाने के चक्कर में रामू की बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी कामिनी गिर गई. इस दौरान पीछे से आ रही बालू से भरे डंपर ने कामिनी को बुरी तरह कुचल दिया. कामिनी की मौके पर ही मौत हो गई. उसके गर्भ से शिशु बाहर आ गया. घटना इतनी भयावह थी कि जिसने भी इस घटना को देखा उसका कलेजाकांप गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और नवजात को अस्पताल भिजवाया. नवजात बालिका है और वह सुरक्षित है. इधर कामिनी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया. वाहन को कब्जे में ले लिया गया है. इधर हादसे के बाद कामिनी की ससुराल और मायके में कोहराम मच गया. उसके पति रामू का रो—रोकर बुरा हाल है. रामू को भी कोई चोट नहीं आई है. फिलहाल कई लोग बच्चे के पास पहुंच गए हैं.