The first test match of the India-Australia series will start
Agra News : Pregnant women checkup camp at Malhotra Nursing & Maternity Home, Agra #agra
आगरालीक्स… आगरा में गर्भवती महिलाओं में तनाव, माइग्रेन, जोड़ों का दर्द, एनीमिया, यह समस्या आम है और इसका इलाज भी है, आगरा के मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में लगा चिकित्सा शिविर, एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। इसका लाभ 145 महिलाओं और बच्चों ने उठाया।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ नीहारिका मल्होत्रा ने महिलाओं और लड़कियों को शिक्षित किया। बताया कि इस तरह के शिविर में हम कोशिश करते हैं कि एक ही छत के नीचे विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श कराया जाए ताकि एक बार में ही उनका पूरा हैल्थ चैकअप हो सके। साथ ही कैंसर स्क्रीनिंग पर जोर दिया जाता है, क्योंकि हर बार ही कैम्प में दो से तीन मामले ब्रेस्ट या सर्वाइकल कैंसर के डायग्नोज होते हैं। रेनबो आईवीएफ कीं निदेशक डॉ जयदीप मल्होत्रा यह बहुत जरूरी है कि हर महिला वर्ष में एक बार फुल बॉडी और समय समय पर गायनेकोलॉजी का चैकअप कराती रहे।
निदेशक डॉ नरेंद्र मल्होत्रा ने महिलाओं को समझाया कि वे अपनी समस्याओं को जरा भी नजरअंदाज न करें। उनका स्वास्थ्य सबसे पहले है, क्योंकि अगर वे स्वस्थ नही होंगी तो अपने परिवार का ध्यान नही रख सकेंगी। शिविर उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल, स्मृति, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, फौगसी वाईटीपी कमेटी, आईएचआरओ के सहयोग से सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चला। बॉलीवुड फेम कॉस्मेटोलॉजिस्ट नीलम गुलाटी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ सरिता दीक्षित, डॉ इंद्रजीत, डॉ शिवालिका, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल गुप्ता ने सेवाएं प्रदान कीं। ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, बीएमडी जाचें फ्री हाइड्रा फेशियल पर 50 प्रतिशत छूट दी गई। एचपीवी और पीसीओएस सम्बन्धी परीक्षण पर रियायत दी गई। दवाओं का वितरण निशुल्क किया गया।
गर्भवती महिलाओं में तनाव, माइग्रेन, जोड़ों के दर्द, अनियमित माहवारी, एनीमिया जैसी शिकायतें सामने आई हैं।
आशीष खन्ना, आलोक जैन, अरुण, विमल, कुलदीप आदि ने सभी व्यवस्थाएं संभाली।