Thursday , 26 December 2024
Home आगरा Agra News: Preparations for Diwali-like decorations in Agra’s markets, societies and apartments, demand for Ram Pataka is high…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Preparations for Diwali-like decorations in Agra’s markets, societies and apartments, demand for Ram Pataka is high…#agranews

आगरालीक्स…आगरा 22 को फिर ‘दिवाली’. बाजारों में दिवाली जैसी सजावट, सोसाइटीज और अपार्टमेंट भी झालरों की रोशनी से जगमगाएंगे. राम पताका की डिमांड अधिक.

दिवाली का त्योहार यूं तो अक्टूबर और नवम्बर माह में ही हर साल पड़ता है लेकिन इस बार 22 जनवरी को भी ‘दिवाली’ मनाई जा रही है. इसका कारण है 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा. इस भव्य आयोजन को देशभर में दीपोत्सव के रूप में मनाने की तैयारी चल रही है. आगरा में भी इसको लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. एक ओर जहां शहरभर में सैकड़ों स्थानों पर श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है तो वहीं 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की तैयारी चल रही है. यह तैयारी घर—घर में ही नहीं बल्कि बाजारों और सोसाइटीज में भी चल रही है.

बिल्कुल दीवाली की तरह इस आयोजन को मनाया जाएगा. आगरा के लगभग सभी बाजारों में 20 जनवरी से सजावट शुरू हो जाएगी. झालरों से बाजारों को सजाने की तैयारी हो रही है. आगरा के सिंधी बाजार में 4 से 5 दिन तक सजावट की जाएगी. इसके लिए सभी दुकानदारों से सहयोग भी लिया जा रहा है. इसी तरह आगरा की सभी सोसाइटीज और अपार्टमेंट को भी विद्युत झालरों से जगमग करने की तैयारी है. घर—घर और मं​दिरों में 22 जनवरी को दीये जलाए जाएंगे और प्रभु राम के भजन चलेंगे.

राम पताका की डिमांड
इन सबके अलावा घर—घर, दुकानों पर राम पताका भी लगाई जा रही हैं. इनकी काफी डिमांड देखी जा रही है. आगरा के लुहार गली, मनकामेश्वर मंदिर, रावतपाड़ा, न्यू आगरा, सहित सभी बाजारों में श्रीराम पताका की बिक्री की जा रही है.

Related Articles

आगरा

Agra News: Protest held in Agra demanding the interests of teachers, principals and employees…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शिक्षकों, प्रधानाचर्यों और कर्मचारियों के हितों की मांग को लेकर...

बिगलीक्स

Agra News : New Year celebration in 800 Hotel, Restaurant & Society in Agra#Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में 800 होटल, रेस्टोरेंट और सोसाइटी में नए...

बिगलीक्स

Agra News : Guideline for cold in Agra #Agra

आगरालीक्स.Agra News : आगरा में शीतलहर चलने के साथ ही बारिश और...

आगरा

Obituaries of Agra on 26th December 2024

आगरालीक्स.. आगरा में आज 26 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा,...