आगरालीक्स…आगरा 22 को फिर ‘दिवाली’. बाजारों में दिवाली जैसी सजावट, सोसाइटीज और अपार्टमेंट भी झालरों की रोशनी से जगमगाएंगे. राम पताका की डिमांड अधिक.
दिवाली का त्योहार यूं तो अक्टूबर और नवम्बर माह में ही हर साल पड़ता है लेकिन इस बार 22 जनवरी को भी ‘दिवाली’ मनाई जा रही है. इसका कारण है 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा. इस भव्य आयोजन को देशभर में दीपोत्सव के रूप में मनाने की तैयारी चल रही है. आगरा में भी इसको लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. एक ओर जहां शहरभर में सैकड़ों स्थानों पर श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है तो वहीं 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की तैयारी चल रही है. यह तैयारी घर—घर में ही नहीं बल्कि बाजारों और सोसाइटीज में भी चल रही है.
बिल्कुल दीवाली की तरह इस आयोजन को मनाया जाएगा. आगरा के लगभग सभी बाजारों में 20 जनवरी से सजावट शुरू हो जाएगी. झालरों से बाजारों को सजाने की तैयारी हो रही है. आगरा के सिंधी बाजार में 4 से 5 दिन तक सजावट की जाएगी. इसके लिए सभी दुकानदारों से सहयोग भी लिया जा रहा है. इसी तरह आगरा की सभी सोसाइटीज और अपार्टमेंट को भी विद्युत झालरों से जगमग करने की तैयारी है. घर—घर और मंदिरों में 22 जनवरी को दीये जलाए जाएंगे और प्रभु राम के भजन चलेंगे.
राम पताका की डिमांड
इन सबके अलावा घर—घर, दुकानों पर राम पताका भी लगाई जा रही हैं. इनकी काफी डिमांड देखी जा रही है. आगरा के लुहार गली, मनकामेश्वर मंदिर, रावतपाड़ा, न्यू आगरा, सहित सभी बाजारों में श्रीराम पताका की बिक्री की जा रही है.