आगरालीक्स…सोमवार सुबह जाना चाह रहे हैं वृंदावन तो खबर को पढ़ लीजिए, क्योंकि बांकेबिहारी जी दर्शन हो गए हैं रिजर्व.
वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन करने की अपेक्षा हर कोई रखता है और यही कारण है कि हर दिन यहां देश के कोने—कोने से हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए ठाकुरजी के पास आते हैं. आगरा से भी काफी लोग ठाकुरजी के दर्शन करने के लिए जाते रहते हैं, लेकिन अगर कोई आने वाले सोमवार की सुबह ठाकुरजी के दर्शन करना चाह रहा है तो उसे काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ सकता है, क्योंकि पट खुलने के बाद से सुबह करीब पौने 11 बजे तक ठाकुरजी के दर्शन रिजर्व हैं और इस रिजर्व टाइम में इनके दर्शन को आ रहे हैं देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
सोमवार सुबह करीब दस बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचेंगे और यहां आधा घंटा आराध्य के दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सोमवार सुबह से ही मंदिर परिसर को खाली रखा जाएगा और इस दौरान आम श्रद्धाुलओं को मंदिर में प्रवेश नहीं मिल सकेगा. राष्ट्रपति यहां से दस बजकर 45 मिनट पर जाएंगे जिसके बाद ही आम भक्तों को देर्शन के लिए मंदिन में एंट्री मिलेगी. करीब 11 बजे के बाद भक्त भगवान के दर्शन कर सकेंगे लेकिन वो भी एक घंटा. क्योंकि 12 बजे नियम के तहत मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे.