आगरालीक्स…. आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, आगे चल रही बस में पीछे से दूसरी बस जा भिड़ी, एक दर्जन यात्री घायल। ( Agra News : Private Bus Collide on Yamuna Expressway in Agra, 12 injured#Agra )
आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार रात को नोएडा से आगरा की तरफ बस आ रही थी, सुबह तीन बजे तेज स्पीड से आ रही बस खंदौली टोल प्लाजा के पास पहुंची, आगे चल रही बस में पीछे से आ रही बस ने जबदस्त टक्कर मार दी। तेज आवाज के साथ ही चीख पुकार मचने लगी।
नींद में थे यात्री, तेज झटका लगा
जिस समय हादसा हुआ उस समय अधिकांश यात्री नींद में थे। बस की भिड़त के बाद चीख पुकार मचने लगी, पुलिस भी पहुंच गई। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला, एक दर्जन यात्रियों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्रियों को सीएचसी एत्मादपुर में प्रारंभिक ट्रीटमेंट देकर रवाना कर दिया गया।