KL Rahul and Ravindra Jadeja’s brave innings, Bumrah and Akashdeep
Agra News: Protest against removal of temple from Raja ki Mandi railway station in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में राजा की मंडी रेलवे स्टेशन से मंदिर हटाने का जमकर विरोध. सामूहिक आत्महत्या की दी चेतावनी. बड़ा आंदोलन बनाने के लिए करेंगे ये काम…
बैठक कर जताया विरोध
हिन्दू जागरण मंच ब्रज प्रांत के पूर्व महामंत्री डॉ. सुरेंद्र सिंह की उपस्थिति में राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर स्थित मां चामुण्डा देवी मंदिर के प्रकरण में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इसमें मंदिर के महंत ब्रहृमचारी ने अपनीबात रखते हुए कहा कि मंदिर बहुत ही प्राचीन है. स्टेशन की स्थापना बाद में हुई है. मंदिर को यहां से हटाना संभव ही नहीं है और मंदिर को एक इंच भी यहां से विस्थापित नहीं किया जाएगा.
हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का काम
पूर्व महामंत्री हिन्दू जागरण मंच ब्रज क्षेत्र डॉ. सुरेंद्र सिंह भगौर ने कहा कि यह हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है और मंदिर हटाने से पहले रेलवे स्टेशन पर बने अवैध मजारों को हटाया जाए इसके बाद मंदिर की बात की जाए. महासभा के अग्रवाल ने कहा कि हर बार हिन्दुओं की भावनाओं को ही क्यों आहत किया जाता है, क्यों उनके देव स्थानों को चिन्हित किया जाता है.
मंदिर को कोई भी नुकसान हुआ तो आत्महत्या करेंगे
गोविंद पाराशर ने कहा कि यदि रेलवे डीआरएम के हटी रवैये से मंदिर को कोई भी नुकसान हुआ तो सैकड़ों भक्त एक साथ रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होकर आत्महत्या करेंगे. सभी हिन्दूवादी संगठनों के प्रमुखों व भक्तों ने एक सुर में होकर यह निर्णय लिया कि मंदिर बचाने के लिए घर—घर जाकर हर हिन्दू परिवार को जोड़कर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा. प्रेस वार्ता में जनसत्तादल के जिलाध्यक्ष यमराज ठाकुर, विष्णु चौधरी, मनोज चौधरी, रवि सिसौदिया, अरिहंत जैन के साथ हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता एवं मंदिर से जुड़े लोग व भक्तजन उपस्थित रहे.
भाजपा विधायक से भी मिले
आज भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के साथ मीटिंग करते राजामंडी चामुंडा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दराब सिंह, महन्त वीरेंद्रानन्द, क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान, विजय दत्त शर्मा, विक्रांत सिंह और अरिहंत जैन आदि ने भी मुलाकात की और मंदिर को लेकर चर्चा की.