Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: PRV constable rescues girl jumping into Yamuna from Jawaharpul, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जवाहर पुल से यमुना में कूद रही थी युवती. पुल के ऊपर रेलिंग पर चढ़ी लेकिन तभी…
आगरा के जवाहरपुल से आज एक युवती ने यमुना में कूदकर जान देने की कोशिश की. वह पुल पर रेलिंग पर चढ़ गई और कूदने ही वाली थी कि उसी समय वहां से निकल रही पीआरवी की गाड़ी से पुलिसकर्मी उतरे और उन्होंने युवती को खींच लिया. इसके बाद वह युवती बार—बार जान देने की बात कह रही थी. पुलिस ने काफी समझाया और इसके बाद परिजनों को सूचना दी.
घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है. रामबाग के पास जहवारपुल के पास एक युवती पहुंची. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता. युवती पुल के ऊपर बनी रेलिंग पर चढ़ गई. तभी वहां से गुजर रही पीआरवी 0017 आ रही थी. पुलिसकर्मी ने महिला को रेलिंग पर देखा तो वो चलती गाड़ी से उतरा अैर उसे खींच लिया.
महिला बार बार जान देने की बात कह रही थी. पुलिसकर्मी उसे समझा रहे थे लेकिन वो मान नहीं रही थी. इस पर वहां लोगों की भीड़ भी जुट गई. महिला ने कहा कि उसे ससुराल वाले घर में नहीं रखते हैं. कोई न कोई आरोप लगाकर उसे घर से निकाल देते हैं. मैं ससुराल वालों से बहुत परेशान हो गई हूं. हालांकि इसके बाद पुलिस ने महिला के परिजनों को इसकी सूचना दी जो कि आकर उसे अपने साथ ले गए.