आगरालीक्स…दयालबाग में 18वीं बार धंसी सड़क. 18 फीट गहरा गड्ढा हुआ. विधायक, पार्षद और नगर आयुक्त देखने पहुंचे…
दयालबाग के 100 फुटा रोड पर आज फिर 18 फुट गहरा लगभग 15 X 15 फीट लंबा चौड़ा गड्ढा हो गया बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने सड़क धसने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पार्षदों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया| फोन पर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी से वार्ता कर बताया कि 18वीं बार यह सड़क धंसी है और यह गड्ढा अब तक का सबसे गहरा गड्ढा है|
लगभग डेढ़ माह पूर्व भी यहां सड़क धंसने के बाद पीडब्ल्यूडी, जल निगम, एडीए, व नगर निगम की संयुक्त टीम ने इसकी जांच की थी जांच की रिपोर्ट के आधार पर यहां तत्काल सड़क व सीवर लाइन के जीर्णोद्धार की तत्काल आवश्यकता है ताकि इस प्रकार के हादसे को रोका जा सके। मंडलायुक्त से वार्ता के बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा ववाक व अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
विधायक खंडेलवाल के साथ पार्षद भरत शर्मा, अमित दिवाकर, चौधरी प्रेमदास, अनिल सेंगर, अनूप जिंदल, बबीता गुप्ता, कुंवर राकेश सिंह आदि प्रमुख रूप से थे।