Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Married woman found hanging inside room in Firozabad…#firozabadnews
आगरालीक्स…फंदे पर लटकी मिली विवाहिता. पहले पति को छोड़कर दो साल पहले की थी दूसरी शादी. अब दे दी जान…
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में एक विवाहिता की लाश कमरे के अंदर फंदे पर लकी मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच की जा रही है. फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है.
मृतक विवाहिता का नाम रानी था. वह थाना रामगढ़ के अंबेनगर में रह रही थी. रानी को उसके पहले पति ने दो साल पहले छोड़ दिया था जिसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी. सोमवार को उसने कमरा बंद कर पंखे के कुंडे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. काफी देर तक कमरे में हलचल न होने पर परिजन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.