आगरालीक्स आगरा के दयालबाग प्रकरण में हाईकोर्ट से मिला प्रोसीडिंग स्टे, राधा स्वामी सत्संग सभा, दयालबाग पर रास्ते, खेल के मैदान पर कब्जे के आरोप में पुलिस प्रशासन द्वारा दो दिन की गई थी कब्जा हटाने के लिए कार्रवाई। अब बुधवार को सुनवाई होगी।
आगरा के राधा स्वामी सत्संग सभा, दयालबाग के पदाधिकारियों को सरकारी जमीन से बेदखल करने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने शनिवार को गेट तोड़ दिए थे। छह घंटे कार्रवाई चली थी, रात को सत्संग सभा ने दोबारा गेट लगा दिए थे। रविवार शाम को पुलिस प्रशासन की टीम दोबारा लगाए गए गेट को तोड़ने के लिए पहुंची थी, इसका सत्संग सभा ने विरोध किया। पुलिस और सत्संग सभा के बीच टकराव होने से दोनों तरह से लोग घायल हुए थे। पुलिस प्रशासन की टीम ने रविवार रात को बैठक कर दस्तावेज दिखाने के लिस सत्संग सभा को सात दिन का समय दिया था।
हाईकोर्ट से मिला प्रोसीडिंग स्टे
इस मामले में हाईकोर्ट से दयालबाग प्रकरण में प्रोसीडिंग स्टे मिल गया है, अब बुधवार को इस मामले में सुनवाई होगी। तब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी।
आगरा के दयालबाग में राधास्वामी सत्संग सभा और आगरा प्रशासन के बीच जमीन कब्जे को लेकर रविवार को हुए बवाल के बाद इस प्रकरण में हाईकोर्ट से स्टे मिला है. बुधवार को इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में होगी.