आगरालीक्स…. आगरा के दवा बाजार में नकली दवाओं की बिक्री की सूचना पर दो बड़े कारोबारियों पर छापे, दवा बाजार में मचा हड़कंप। बंसल मेडिकल एजेंसी, गोगिया मार्केट और मोहन ट्रेडर्स, कंबूटोला में कार्रवाई।
फव्वारा दवा बाजार से देश भर में नकली दवाओं की बिक्री की जाती है, कई बार अन्य राज्यों की टीम छापेमार कार्रवाई कर चुकी है। ऐसे में दिल्ली की बोह्रिंगर इंगेलहेन फार्मा कंपनी ने हाईकोर्ट में सिविल वाद दाखिल किया था। थाना कोतवाली के प्रभारी सुभाष चंद पांडेय का मीडिया से कहना है कि कंपनी ने आरोप लगाए थे कि उनकी कंपनी की नकली दवाएं फर्जी बिलिंग से आगरा के साथ ही आस पास के राज्यों में बेची जा रही हैं। हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए अंजुम जावेद को लोकल कमिश्नर नियुक्त किया है।

बंसल मेडिकल एजेंसी पर मारा छापा
लोकल कमिश्नर अंजुम जावेद ने चार सदस्यीय टीम के साथ शनिवार दोपहर में बंसल मेडिकल स्टोर गोगिया मार्केट फव्वारा में छापा मारा, संचालक विष्णु बंसल ने दवाओं के बिल चेक किए टीम ने रात सात बजे तक रिकॉर्ड खंगाले, टीम निरीक्षण की रिपोर्ट हाईकोर्ट में सौंपेगी।
औषधि विभाग की टीम ने मोहन ट्रेडर्स पर मारा छापा
इसके कुछ देर बाद ही औषधि निरीक्षक नवनीत कुमार और कपिल शर्मा ने डायबिटीज के मरीजों को दी जाने वाली नकली दवा की कोलकाता के लिए बड़ी मात्रा में सप्लाई की सूचना पर पहुंच गए। मोहन ट्रेडर्स पर छापा मारा। टीम को 40 कार्टून मिले हैं। मोहन ट्रेडर्स से बिल दिखाने के लिए कहा गया है, टीम जांच में जुटी हुई है। मोहन ट्रेडर्स के संचालक पूरी दवाओं के बिल नहीं दिखा सके हैं, टीम जांच में जुटी हुई है।