आगरालीक्स…. आगरा में रेलवे स्टेशन पर परिजन और रिश्तेदार को छोड़ने जा रहे हैं तो प्लेटफार्म टिकट ले लें। रेलवे ने बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने, अनाधिकृत वैंडरो से तीन महीने में 10 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला है।
रेलवे ने अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने, अनाधिकृत वैंडरो एवं स्टेशन से गुजरने वाली गाडि़यों में सघन जाँच करायी गयी। जाँच के परिणाम स्वरूप आगरा मंडल द्वारा रिकॉर्ड अर्निंग करते हुये माह अप्रैल-मई-जून -2022 में कुल 161384 बिना टिकट/अनबुक्ड लगेज यात्रियों को प्रभारित किया गया| जिसके परिणाम स्वरूप कुल 10.22/-करोड़ (102193855)/- रूपये रेल राजस्व प्राप्त किया गया|जो कि आगरा मंडल के गठन के पश्चात की सर्वाधिक तिमाही टिकट चेकिंग आय है।
पूर्व में 2019 के वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही अप्रैल-मई-जून -2019 में कुल 102242 बिना टिकट/अनबुक्ड लगेज यात्रियों को प्रभारित किया गया| जिसके परिणाम स्वरूप कुल 4.83/-करोड़ रूपये रेल राजस्व प्राप्त किया गया था | रेल राजस्व में 2019 के वित्तीय वर्ष की तिमाही आय की तुलना में 111.59% की वृद्धी हुई है | मंडल में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए इस वित्तीय वर्ष के तिमाही में भी सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रिकार्ड अर्निंग अर्जित की है |जिसमे उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी में विपिन यादव, राज कुमार सिंह, सुनील अग्रवाल , राजीव कुमार, वी. के. गौतम आदि अग्रणी रहे|
मंडल के टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा कार्य के प्रति समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही आगरा मंडल टिकट चेकिंग से रिकॉर्ड अर्निंग प्राप्त कर सका है।
उत्तर मध्य रेलवे यात्री सेवा में सदैव तत्पर है, यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे ,स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए | मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री आनन्द स्वरूप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वाणिज्य विभाग के सभी अधिकारियो एवं टिकट चैकिंग कर्मचारियों के कार्य की सराहना की |