Vande Bharat, Shatabdi, Agra-Delhi Intercity & 29 other train cancel
Agra’s Student gets Rs 1.80 crore job in Facebook Meta #agra
आगरालीक्स आगरा के छात्र को फेसबुक ( META) में 1.80 करोड़ सालाना का जॉब मिला है, इस लिहाज से 15 लाख रुपये का मंथली पैकेज है, उन्होंने सिएटल सिटी अमेरिका स्थित फेसबुक मेटा के कार्यालय में ज्वाइन कर लिया।
आगरा के न्यू आगरा कॉलोनी निवासी रिटायर वरिष्ठ बैंक प्रबंधक सीमंत साहू और सरोजनी साहू के बेटे दिंगत गुप्ता ने बफलो यूनिवर्सिटी, अमेरिका से कंप्यूटर साइंस में एमएस की है। पिछले महीने उनका रिजल्ट घोषित हुआ था, इसके बाद उन्होंने फेसबुक मेटा जॉब के लिए एप्लाई किया। रिपोर्ट के अनुसार, दिंगत गुप्ता को फेसबुक से 1.80 करोड़ के सालाना पैकेज पर जॉब मिला है।
अमेजन से भी मिला जॉब आफर
दिंगत गुप्ता को फेसबुक के साथ ही अमेजन से भी अच्छा जॉब पैकेज आफर हुआ था। उन्होंने अमेजन की जगह फेसबुक के जॉब को पसंद किया और सिएटल सिटी अमेरिका स्थित फेसबुक के कार्यालय में ज्वाइन कर लिया है।