आगरालीक्स ….आगरा में दिनदहाड़े रेलवे अधिकारी के घर में घुसे बदमाश, पत्नी की कनपटी पर तमंचा तान दिया। रेलवे अधिकारी और उनके बेटे बदमाशों से भिड़ गए, बदमाश भागने लगे तो तमंचा गिर गया।
रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर एमके अग्रवाल अपनी पत्नी विनीता, बेटे शुभम के साथ रेलवे कॉलोनी, नार्थ ईदगाह में रहते हैं। सोमवार को दोपहर में वे घर पर ही थे। दोपहर 12.30 बजे चार बदमाश उनके घर में घुस आए। जब बदमाश घर में घुसे विनीता खाना बना रही थी और एमके अग्रवाल, शुभम अग्रवाल कमरे में बैठे थे। विनीता किचन से बाहर निकली, बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा तान दिया, उन्होंने शोर मचाया तो जान से मारने की कहने लगे, शोर सुनकर एमके अग्रवाल और शुभम करने से बाहर निकल आए।
बदमाशों से भिड़ गया बेटा
कमरे से बाहर निकलने पर शुभम ने देखा कि उनकी मां विनीता की कनपटी पर बदमाशों ने तमंचा तान रखा है, वह बदमाशों से भिड़ गया। बदमाश का तमंचा नीचे गिर गया, शुभम ने एक बदमाश को दबोच लिया। उसके साथी भागने लगे। शुभम और बदमाश के बीच भिड़त चलती रही, बदमाश भाग गया।
पुलिस फोर्स पहुंचा
दिनदहाड़े घर में बदमाश घुसने की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गया। बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगी हुई हैं।