आगरालीक्स…आगरा से गर्मियों की छुट्टियों में जाना चाहते हैं तीर्थस्थान तो रेलवे की विशेष ट्रेन से कीजिए स्वदेश दर्शन…पैकेज, टिकट से लेकर हर फैसिलिटी जानिए. बुकिंग शुरू…
अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टियों में तीर्थ स्थान देखना चाहते हैं तो रेलवे के जरिए आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है. भारतीय रेलवे की ओर से स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है. तीर्थ यात्रा पैकेज में एसी और नॉन एसी कोच में यात्रा की सुविधा मिलेगी. आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, झांसी और अरई से रेलवे को लगातार तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेनकी मांग मिल रही थी जिसके चलते यह पैकेज लांच किया गया है.

आगरा, मथुरा, टूंडला, फिरोजाबाद, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, झांसी और उरई क्षेत्र से रेलवे को लगातार तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन की मांग मिल रही थी। इसके चलते ही रेलवे ने यह पैकेज लांच किया है।
जानिए कुछ जरूरी जानकारियां
- 23 अप्रैल से 1 मई तक का है पूरा पैकेज. यह पैकेज 8 रात और 9 दिन का है
- पैकेज में अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर, वैद्यनाथ मंदिर, गंगासागर, कोलकाता का काली मंदिर, पुरी में जगननाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर आदि धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे.
- तीर्थ यात्रास पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 3एसी में 23830 रुपये व नान एसी में 16700 रुपये है.
- यात्री ट्रेन में आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), उरई, कानपुर और लखनऊ से बैठ सकेंगे
- पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन
- धर्मस्थलों तक जाने के लिए नान एसी बसों द्वारा तथा नान एसी धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था शामिल है.
- 30 मार्च से शुरू हो गई है बुकिंग. बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आनलाइन की जा सकती है.