Agra News: Rain alert issued in Agra, temperature has reached down to 7 degree Celsius…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बारिश का अलर्ट जारी. तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया है. जानें कब तक मिलेगी गर्मी से राहत
आगरा में बारिश ने मौसम को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए बारिश राहत लेकर आई है. सोमवार की तरह मंगलवार को भी आगरा में बारिश हुई. हालांकि आज बारिश कल की अपेक्षा कम हुई है लेकिन बारिश ने गर्मी से राहत देने का पूरा काम किया है. तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में बारिश के अलर्ट जारी है. बुधवार और गुरुवार को भी आगरा में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 3 जून के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक जा सकता है.