आगरालीक्स…आगरा में 17 अगस्त तक बारिश के आसार. मौसम रहेगा खुशनुमा और तापमान भी होगा कम. जानिए मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में इस समय मौसम सुहाना बना हुआ है. दिन में बादल छा रहे हैं और हवाएं चल रही है. इसके कारण तापमान में भी कमी आई है और लोगों को काफी हद तक उमसभरी गर्मी से राहत भी मिल रही है. हालांकि शनिवार को दिन में कुछ समय के लिए धूप भी निकली लेकिन उसका प्रभाव अधिक नहीं था.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में फिलहाल 17 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है बादल छाएंगे और बारिश भी हो सकती है. इसके कारण तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.