आगरालीक्स…आगरा में बारिश ने मौसम किया सुहाना लेकिन अभी गर्मी नहीं होने वाली खत्म. उमस करेगी इतने दिन और परेशान
आगरा में बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है. आज दोपहर को अचानक काले घने बादल झमाझम बारिश लेकर आए और जमकर बरसे. हालांकि कई स्थानों पर बारिश हल्की रही लेकिन बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है और लोगों को आज उमसभरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि पिछले कई दिनों से उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगरा में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. कल से फिर उमसभरी गर्मी परेशान कर सकती है और तापमान एक बार फिर से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.