Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News: Dengue confirmed in 37 year old patient in Agra, 32 till now…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है, अभी तक 32 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. जानें लक्षण..
आगरा में वायरल बुखार के साथ ही डेंगू का संक्रमण फैल रहा है, तेज बुखार के साथ शरीर में दर्द होने पर जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हो रही है। जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार के अनुसार, शनिवार को बाह निवासी 37 साल के मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। मरीज को तेज बुखार आया था इसके बाद जांच कराई गई। अभी तक 32 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है और मलेरिया के 19 मरीज मिले हैं।
डेंगू के लक्षण
तेज बुखार, दवा देने पर भी बुखार न उतरना
शरीर में दर्द, आंखों के पास तेज दर्द
पेट में दर्द, उल्टी
शरीर पर दाने निकलना, भूख न लगना