आगरालीक्स…आगरा के प्रमुख उद्यमी राकेश गर्ग को उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम का अध्यक्ष किया गया निुयक्त. प्रदेश सचिवालय की ओर से जारी की गई सूचना
आगरा के प्रमुख उद्यमी राकेश गर्ग को प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम का अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले वह अभी तक इसमें उपाध्यक्ष रहे थे. प्रदेश सचिवालय की ओर से गुरुवार को इस बारे में आधिकारिक सूचना दे दी गई है. राकेश गर्ग के अलावा लखनऊ के व्यापारी नेता नटवर गोयल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
प्रकाश ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के संचाक और कमला नगर निवासी राकेश गर्ग आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता हैं. वह संघ से जुड़ी संस्था लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री भी हैं. इससे पहले वे वर्ष 2014 से 2019 में लघु भारतीय के उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे हैं और प्रदेशभर में साढ़े पांच हजार सदस्यों को जोड़ने में इनकी प्रमुख भूमिका रही है.