आगरालीक्स …Agra News : आगरा में निकली राम रावण युद्ध की शोभा यात्रा, प्रभु श्री राम और रावण की सेना युद्ध करते हुए आगे बढ़ रही थी। बल्केश्वर स्थित ओल्ड सरस्वती नगर में विगत दिवसों से चल रही राम लीला का समापन लीला का मंचन हुआ।
शुक्रवार को विजय दशमी के दिवस पर मेघनाध, कुम्भकर्ण युद्ध व राम रावण के संवाद की लीला का मंचन हुआ व शोभा यात्रा का भ्रमण हुआ. राम रावण युद्ध शोभा यात्रा सरस्वती नगर से क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बल्केश्वर तिराहे से वापस मंच स्थल को वापस आई जिसमे यात्रा में मध्य राम लक्ष्मण के रथ पर क्षेत्र वासियों द्वारा पुष्प वर्षा की गई, शोभा यात्रा में रावण, मेघनाघ व कुंभकर्ण घोड़ों पर अपनी सेना के साथ सवार थे व राम व लक्ष्मण रथ पर सवार थे. हनुमान, सुग्रीव, जामवंत, नल नील व अपनी समस्त वानर सेना के साथ रावण व उसकी सेना के साथ युद्ध कर रहे थे. शोभा यात्रा के बाद मंच पर राम रावण का संवाद हुआ, रावण के स्वरुप में कवि शशांक प्रभाकर ने अपनी अटटहास से सभी को भयभीत कर दिया राम की सेना में कौतुहल मच गया. दूसरी ओर राम के स्वरुप में नितिन शर्मा व लक्ष्मण के स्वरुप में मुदित अग्रवाल ने अपने तीरो की बौछार कर रावण की सेना में एक ही बार में असंख्य राक्षओं को मार गिराया। हनुमान बने अनिक अग्रवाल ने अपनी गदा से राक्षस सेना को मछरो की भाति मसल दिया। राम रावण युद्ध के उपरांत प्रतीकत्मक स्वरुप रावण के पुतला का दहन किया गया. रावण के पुतले में रंग बिरंगी लाइट की व्यवस्था को गई थी व रावण के अटटहास की आवाज़ के लिए ध्वनि की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम का आनंद समस्त कॉलोनी निवासियों ने मिलकर उठाया। प्रत्येक दिन की राम लीला में कॉलोनी के बाल कलाकारों, महिलाओं व पुरुषों द्वारा ही अभिनय किया गया था.
कार्यक्रम में मुख्यरूप से आर्जव, अनंत पाठक, सृष्टि सोनी, आकृति अग्रवाल, मनहर अग्रवाल, नित्या मित्तल, श्रव्या मित्तल, लुनाशा गर्ग, मिवान गर्ग, श्रुति गर्ग, ऋचा पंडित, करण श्रीवास, अर्जुन श्रीवास, ओशो विश्व मोहन, अदया नीरज, अनन्या नीरज, रिया अग्रवाल, राघव अग्रवाल, अधिकांश, कनव, व्योम, अक्षत, रिम्मी अग्रवाल, वृंदा, रुद्राक्ष अग्रवाल, रिजुल अग्रवाल, युवान गर्ग, अव्यान मित्तल, सोनम अग्रवाल ने अभिनय किया तथा सम्पूर्ण लीला का निर्देशन विदुषी नीरज के किया।