Thursday , 13 March 2025
Home आगरा Agra News: Ramleela of Shri Mankameshwar of Agra has started. Devotees got excited after seeing Narada Moh Leela…#agranews
आगरा

Agra News: Ramleela of Shri Mankameshwar of Agra has started. Devotees got excited after seeing Narada Moh Leela…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के श्रीमन:कामेश्वर की रामलीला हुई शुरू. नारद मोह लीला देख उत्साहित हुए भक्त. 8 अक्टूबर को निकलेगी भव्य रामबरात और झांकियां

रूप पर अभिमान नारद भी न कर सके, अभिमान की चपेट में आकर वानर रूप प्राप्त कर बैठे। नारद मोह मंचन लीला से सीख लेते हुए भक्तों ने उत्साहित होकर श्रीमनः कामेश्वरनाथ रामलीला का रसपान किया। दिगनेर के गढ़ी ईश्वरा स्थित श्रीमनः कामेश्वर बाल विद्यालय में गुरुवार को श्रीमनः कामेश्वरनाथ रामलीला का शुभारंभ हुआ। प्रातः बेला में श्रीमनः कामेश्वर मठ तिलकायत श्रीमहंत योगेश पुरी एवं मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने मध्य प्रदेश एवं वृंदावन से आए आचार्य श्री की उपस्थिति में देवस्थापन, श्रीराम चरित मानस पूजन एवं प्रतिष्ठा, वेद घट स्थापन, ध्वजा प्रतिष्ठा, अग्नि स्थापन किया।

सांझ ढलते ही जैसे पूरे गांव ही प्रकाश से जगमग हो उठा। गांव की हर गली, हर सड़क झिलमिल रोशनी से प्रकाशित हो रही थी। हर घर पर ध्वज पताकाएं लहरा रही थीं और बच्चा− बच्चा जय श्री राम के जयघाेष लगा रहा था। संध्याकाल में श्रीलक्ष्मी नारायण के स्वरूपों की आरती उतारने और श्रीराम के जयघाेष के साथ श्रीमनः कामेश्वर रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। किशाेरी रास मंडली, वृंदावन के गोविंद महाराज ने बताया कि श्रीराम लीला मंचन में प्रथम दिवस नारद मोह का मंचन किया गया। जिसके अंतर्गत नारद जी की तपस्या, देवराज इंद्र का भय से ग्रसित होकर कामदेव को भेजना एवं नारद जी का वानर स्वरूप लीला का मंचन किया गया।

कल होगी रावण जन्म लीला
श्रीमनः कामेश्वर रामलीला के दूसरे दिन शुक्रवार को सायं 7 बजे से रावण जन्म, रावण की तपस्या, मेघनाद दिग्विजय एवं पृथ्वी पुकार लीला का मंचन किया जाएगा। श्रीमनः कामेश्वरनाथ रामलीला महोत्सव का लाइव लाइव प्रसारण देश− विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है साथ ही शहर में भी विभिन्न स्थानों पर एलइडी के माध्यम से प्रसारण की व्यवस्था की गयी है।

Related Articles

आगरा

Agra News: Five new leprosy patients were found in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पांच नये कुष्ठ रोगी मिले. स्वास्थ्य विभाग ने 4330 घरों...

आगरा

Agra News: Agra’s Shree Jagannath temple was filled with fragrance of Holi of flowers…#agranews

आगरालीक्स….फूलों की होली से महका आगरा का श्रीजगन्नाथ मंदिर, गुंजिया और ठंडाई...

आगरा

Agra News: Holi of perfume was celebrated in Khatu Shyam Temple, Jeoni Mandi, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में इत्र की सुगंध से सुगंधित हुआ खाटू नरेश का दरबार,...

आगरा

Agra News: Before Holi in Agra, FSDA destroyed one quintal of mawa…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली से पहले एफएसडीए की जबर्दस्त कार्रवाई. एक क्विंटल मिलावटी...

error: Content is protected !!