आगरालीक्स…आगरा में इस साल भव्य होगा रामलीला और जनकपुरी महोत्सव.. जानिए कब है रामबारात और जनकपुरी. तैयारियों को लेकर कमेटी ने की प्रशासन के साथ बैठक.
आगरा में कोरोना काल के कारण दो साल से उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामलीला, रामबारात और जनकपुरी महोत्सव नहीं हुआ है, लेकिन इस बाद रामबारात भी निकलेगी और भव्य जनकपुरी महोत्सव भी मनाया जाएगा. बुधवार को श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने श्री राम लीला ममहोत्सव की तैयारियों के बारे में एक बैठक की, जिसमें बताया गया कि रामलीला महोत्सव 9 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. श्रीराम लीला महोत्सव का मुख्य आकर्षण मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात इस साल 21 सितम्बर को निकलेगी. जनकपुरी महोत्सव हर साल की तरह तीन दिन 21, 22 तथा 23 सितम्बर को होगा. बैठक की अध्यक्षता श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने की.

डीएम कार्यालय में मुख्य रुप से एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक मुख्य रुप से उपस्थित रहे. एडीएम सिटी द्वारा टोरन्ट विभाग, मनोरंजन कर विभाग, नगर निगम, पीडब्लयूडी तथा फायर विभाग को मुख्य रूप से निर्देशित किया गया कि श्रीराम लीला महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं. श्रीराम लीला कमेटी की ओर से मंत्री राजीव अग्रवाल, रामकिशन अग्रवाल, टीएन अग्रवाल, विजय प्रकाश गोयल, अतुल बंसल, मुकेश अग्रवाल, विनोद जौहरी, पवीन गर्ग, संजय तिवारी, अंजुल बंसल और राहुल गौतम मुख्य रूप से उपस्थित थे.