आगरालीक्स.. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में अब ह्रदय, कैंसर, गुर्दा रोगियों को राशन कार्ड धारकों को असाध्य रोग निधि से निशुल्क इलाज मिलेगा, आय प्रमाण पत्र की बाध्यता समाप्त कर दी है।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज को शासन से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का निशुल्क इलाज करने के लिए असाध्य रोग निधि से बजट आवंटित होता है। इस बजट से एसएन में भर्ती मरीजों के लिए दवाएं सहित अन्य सर्जिकल आइटम खरीदे जाते हैं लेकिन असाध्य रोग निधि का लाभ उन्हीं मरीजों को दिया जा सकता था जिनकी वार्षिक आय 35 हजार से कम हैं। एसएन में आने वाले मरीजों पर आय प्रमाण पत्र नहीं होता है इसके कारण उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा था।
राशन कार्ड से मिलेगा इलाज
एसएन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अब आय प्रमाण पत्र की बाध्यता नहीं है, जिन मरीजों पर राशन कार्ड है उन्हें असाध्य रोग निधि से इलाज मिलेगा।