आगरालीक्स… दर्दनाक, आगरा में दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत, तीसरी बहन लापता।
आगरा के बरहन क्षेत्र के गोहिला गांव के रहने वाले महेश की पुत्री 22 साल की किरण, 20 साल की सरिता और 18 साल की शिवानी गुरुवार को भागवत कथा सुनने गई थी। रात में दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर नगला छबीला के पास किलोमीटर संख्या 1265 पर अरुणाचल सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से दो युवतियों की मौत होने पर स्थानीय लोग आ गए। थानाध्यक्ष बरहन ने बताया कि युवतियों की पहचान किरण और सरिता के रूप में हुई है।
तीसरे बहन लापता, भाई से हुई थी बात
पुलिस जांच में सामने आया है कि महेश वाल्मीकि का बेटा राहुल दिल्ली रहता है, वह अपने घर आया था। पत्नी की तबीयत ठीक नहीं होने पर उसे दिखाने के लिए आगरा लेकर आया था, उसकी गुरुवार को घटना से पहले किरण से बात हुई थी उसने बताया था कि सरिता और शिवानी भी उसके साथ हैं। मगर, शिवानी का कोई पता नहीं चला है।
पुलिस जांच में जुटी
दो सगी बहनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत और तीसरी का पता न चलने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।