आगरालीक्स …आगरा में कोरोना के दो साल बाद दीपावली पर रिकॉर्ड बिक्री, एक सप्ताह में पूरे साल की हुई बिक्री। मिठाई खत्म, बम पटाखे भी हुए खत्म ज्वैलरी, कपड़ों के शोरूम से लेकर सजावट और बर्तन की दुकानों पर लगी रही भीड़।

कोरोना के दो साल में दीपावली पर कारोबार ठंडा रहा था लेकिन इस बार दीपावली पर खूब बिक्री हुई। धनतेरस दो दिन मनाई गई, इन दो दिनों में ही 550 करोड़ की बिक्री का आकलन किया गया है। हालांकि दीपावली पर कितने का कारोबार हुआ है, इसके कोई ठोस आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं लेकिन बैंक में चेक क्लियर से लेकर जीएसटी रिटर्न जमा होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
शोरूम से लेकर दुकानों पर भीड़
दीपावली पर शोरूम से लेकर दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। खरीदारी करने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ा। इससे ही अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार दीपावली पर जमकर बिक्री हुई है।