आगरालीक्स.. Agra News : आगरा में उद्योगों, प्रतिष्ठानों, दुंकानों के पंजीकरण के लिए आज कैंप। ( Agra News : Registration camp for shops & industries)
सहायक श्रमायुक्त संजय कुमार ने अवगत कराया है श्रम विभाग के पोर्टल पर आगरा में स्थित उद्योगों, प्रतिष्ठानों के उत्तर प्रदेश दुकान एंव वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 के अन्तर्गत पंजीकरण कराये जाने के लिए 18 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र नुनिहाई, आगरा में जनपद आगरा में कैंप लगाया जा रहा है।
कैम्प में उद्योगों/प्रतिष्ठानों का उत्तर प्रदेश दुकान एंव वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 के अन्तर्गत पंजीयन किया जाऐगा। पंजीयन हेतु आवश्यक अभिलेखों के रूप में सेवायोजक/सेवायोजकों का आधार कार्ड, सेवायोजक/प्रतिष्ठान का पैन कार्ड, सेवायोजक/प्रतिष्ठान की ई-मेल आई०डी० एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि प्रतिष्ठानों के पंजीयन निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाईन किया जाऐया जिसका पंजीयन शुल्क भी सेवायोजक द्वारा ऑनलाईन जमा कराये जाने का प्रावधान है।