Saturday , 15 November 2025
Home बिगलीक्स Agra News : Vaccination prevent disease in children#Agra
बिगलीक्स

Agra News : Vaccination prevent disease in children#Agra

आगरालीक्स …Agra News : बच्चों को हेपेटाइटिस, डिप्थीरिया का टीका कब लगवाएं, जानें। ( Agra News : Vaccination prevent disease in children)
आगरा में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित की जाने वाली सबसे आम और गंभीर वैक्सीन-रोकथाम योग्य बीमारियों से संबंधित जिला स्तरीय वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीज सर्विलांस वर्कशॉप का आयोजन संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आगरा डॉ. ज्योत्सना सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आगरा के एक निजी होटल में हुआ।


संयुक्त निदेशक (जेडी) डॉ. ज्योत्सना ने कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम टीकों की मदद से बच्चों को कई गंभीर बीमारियों बचाव कर सकते हैं। बच्चों के टीकाकरण के समय अभिभावकों को यह जानकारी जरूर देनी चाहिए कि कौन सा टीका लगाया गया है और किस बीमारी से बच्चों का बचाव करेगा । माता-पिता को बच्चों को समय से टीकाकरण करने के लिए अवश्य प्रेरित करें और समझाएं कि अपने बच्चों को स्वस्थ रखने में मदद करे, इसलिए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का पालन करना हमारे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम हमारे देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है। इसका मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं और गर्भवती को टीके-रोकथाम योग्य बीमारियों से बचाव करना है, जिससे अंडर-5 मृत्यु दर में कमी आती है। टीकाकरण के महत्व को समझने के लिए, यह जानना जरूरी है कि टीके कैसे काम करते हैं, जिससे वे बीमारी का कारण नहीं बनते हैं। जब हम टीका लगवाते हैं, तो हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली उस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हो जाती है। डिप्थीरिया, खसरा, पोलियोमाइलाइटिस, रुबेला, टेटनस जैसी बैक्टीरियल व वायरल बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है। रोकथाम हमेशा इलाज से बेहतर विकल्प है। हम सभी को इसे अपनाना चाहिए। अन्यथा यह रोग होने पर गंभीर परिणामों को भुगतना पड़ता है।
कुछ महत्वपूर्ण टीके:

  • हैपेटाइटिस बी: जन्म के समय दिया जाने वाला टीका
  • डिप्थीरिया, टिटनेस, पोलियो: बचपन में दिए जाने वाले टीके
  • काली खांसी: बचपन में दिया जाने वाला टीका
  • रूबेला: गर्भवती महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण टीका

Related Articles

बिगलीक्स

Mathura News: Shilpa Shetty and Rajpal Yadav participated in the Sanatan Ekta Yatra…#mathuranews

मथुरालीक्स…सनातन एकता यात्रा में शामिल हुई शिल्पा शेट्टी. राजपाल यादव भी धीरेंद्र...

बिगलीक्स

Agra News: Hospital operator in Agra duped of Rs 1.17 crore by gangster threats…#agranews

आगरालीक्स…लॉरेंस बिश्नोई से बात हो गई है…आगरा में हॉस्पिटल संचालक को गैंगस्टर...

बिगलीक्स

Aligarh News: Agra-Aligarh Bus run From Foundary Nagar, Tedi Bagia Agra#Agra

अलीगढ़लीक्स …Aligarh News: आगरा से अलीगढ़, मेरठ की तरफ जाने के लिए...

बिगलीक्स

Agra News: Groom refuse to marry, FIR lodge#Agra

आगरालीक्स…आगरा में युवक ने रस्में होने के बाद शादी से किया इन्कार,...

error: Content is protected !!