आगरालीक्स…आगरा के डॉ. एमपीएस ग्रुप में हुआ रेमीनिसेंस ‘धरोहर’. मंच पर स्टूडेंट्स ने दिखाई अपनी प्रतिभा…
सिकंदरा आगरा स्थित डा. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंन्स्टीट्यूशंस द्वारा रेमीनिसेंस (सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव) का आयोजन बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ सरूसदन, आगरा में किया गया, जिसकी थीम ‘धरोहर’ रखी गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सर्वेश कुमार, स्क्वाड्रन लीडर रविमोहन, डा. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह (सेवानिवृत्त), महानिदेशक अक्षय कुमार सिंह ने श्री गणेश जी की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
डा. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह (सेवानिवृत्त) ने इस अवसर पर आगरा के सभी अभिभावकों एवं कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि डा. एमपीएस ग्रुप अपने छात्रों के विकास एवं सफलता को ध्यान में रखकर कार्य करता है जो कि छात्रों के लिए सामाजिक, आर्थिक, व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में सफल होने के लिए अति आवश्यक है तथा श्री सिंह ने बताया कि डा. एमपीएस ग्रुप इसी प्रकार की शिक्षा देता रहेगा और इसी प्रकार सामाजिक विकास में सहयोग करता रहेगा साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वहाँ उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि डा. एमपीएस ग्रुप अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों पर खरा उतर रहा है जिसकी वजह से अभिभावकों एवं छात्रों की पहली पसन्द बनता जा रहा है जो कि ग्रुप के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
महानिदेशक अक्षय सिंह ने अभिभावकों द्वारा मिलने वाले अपार सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए व उनका अभिनंदन व्यक्त करते हुए कहा कि डा. एमपीएस ग्रुप छात्रों के विकास एवं सफलतम भविष्य के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें छात्रों द्वारा ” धरोहर” थीम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके अलावा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयीं। मुख्य प्रस्तुतियों में प्रत्येक राज्य की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाली पस्तुतियाँ दी गयी जिन्होने दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया, संगीत में प्रस्तुति साउण्ड ऑफ दि नेशन को जमकर सराहना मिली । कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रबल प्रताप सिंह, शिवांगी कुलश्रेष्ठ व छात्रों की टीम ने किया। रैमिसेंस 2024 के कोर्डिनेटर हिमांश आर्या कार्यक्रम के दौरान सारी व्यवस्थाओं का बारीकी से नेतृत्व करते नजर आये। कार्यक्रम के समापन के समय डा. एमपीएस ग्रुप के निदेशक अकादमिक डॉ विक्रान्त शास्त्री ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों एवं अन्य सभी अतिथियों का धन्यवाद किया.