आगरालीक्स …आगरा के ईदगाह रेलवे स्टेशन पर भी आगरा कैंट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। ईदगाह रेलवे स्टेशन को सेंट्रल स्टेशन के तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
ईदगाह रेलवे स्टेशन में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, यहां रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसके साथ ही यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं। प्रतीक्षालय में सीटें, एसी सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिससे ईदगाह रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा सके, इसका काम तेजी से चल रहा है।