आगरालीक्स… आगरा के रामलीला महोत्सव की तैयारियां तेज। राम बारात के रास्ते के बिजली के तार ऊपर करने, बॉक्स हटाने, गड्ढे भरने, अतिक्रमण हटवाने के निर्देश।
पुलिस-प्रशासन के साथ रामलीला कमेटी की समीक्षा बैठक
श्री रामलीला महोत्सव-2022 की तैयारियों के संबंध में पुलिस-प्रशासन और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक रामस्वरूप गर्ल्स कॉलेज में हुई, जिसमें रामबारात और आयोजन के तहत निकलने वाली झांकियों, समस्त कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमे बताया गया कि रामलीला महोत्सव 9 सितंबर से शुरू होगा, जिससे पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए।
टोरेंट करेगी बिजली के तार ऊंचे, बॉक्स किए जाएंगे पीछे
श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं मंत्री राजीव अग्रवाल ने टोरेन्ट विभाग से कहा कि राम बारात और शोभायात्रा के मार्गों के बिजली के तार ऊंचे किए जाएं, लटकी हुई केबल हटाई जाएं,टोरेंट के जो बॉक्स लगे हैं, उन्हें पीछे किया जाए, जिससे शोभायात्रा की झांकियों में कोई व्यवधान न हो।
सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे, अतिक्रमण भी हटेगा
समीक्षा बैठक में नगर निगम, आगरा टोरेंन्ट पावर, मनोरंजन कर विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इसमें नगर निगम के अधिकारियों से राम बारात के रास्तों के गड्ढे भरने, खराब हुई लाइटों को सही करने के निर्देश दिए।
यह रहे मौजूद
बैठक मेंएडीएम अंजनीकुमार सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, दिव्या सिंह, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, मंत्री राजीव अग्रवाल, अतलु बंसल, विजय प्रकाश गोयल, टीएन अग्रवाल, विनोद जौहरी, संजय सादाबाद, ताराचंद्र अग्रवाल, अंजुल बंसल आदि थे।