आगरालीक्स…आगरा के रूट्स एंड राइथम्स क्लब ने मनाया हरियाली तीज. गेम्स के साथ सावन के झूलों पर हुई प्रतियोगिताएं…
सावन की रिमझिम फुहारों के बीच रूट्स एंड राइथम्स क्लब की ओर से आज होटल पीएल पैलेस संजय प्लेस में हरियाली तीज पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. इस पर्व को खास बनाने के लिए क्लब की सदस्यों ने हरियाली क्वीन, मेहंदी प्रतियोगिता, तंबोला गेम्स, सावन की मलहार, और सावन के झूलों जैसी प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट किया. क्लब की अध्यक्ष मिनी गोयल और महासचिव राधिका बंसल ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उपाध्यक्ष गौरी सिंह और कोषाध्यक्ष जागृति चौहान भी शामिल रहीं.