आगरालीक्स…आगरा के स्कूलों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट. सेक्रेड मदर स्कूल में 200 बच्चों का किया परीक्षण
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष नीरव निमेश अग्रवाल ने बताया कि 1 जुलाई से 21 जुलाई के मध्य रोटरी मंडल 3110 मे एक लाख बीस हजार बच्चो के स्वस्थ्य परिक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया है। आज रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने एक स्वास्थ्य परिक्षण शिविर बी-15, शालीमार एन्क्लेव, कमला नगर में स्थित सेक्रेड मदर जूनियर स्कूल मे आयोजित किया। इस कैंप मे कक्षा 2 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के दन्त रोग, हीमोग्लोबिन, तथा आखों का परिक्षण निम्न डाक्टरों द्वारा किया गया
- डॉ मनोज जैन (वरिष्ठ बल रोग विशेषज्ञ)
- डॉ विजय सिंह (बल रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. राहुल सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. अंकित गुप्ता (दन्त रोग विशेषज्ञ)
इस कैंप मे उपस्थित चिकित्सकों ने आज 200 विद्यार्थियों का परिक्षण किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अलोक मित्तल ने कहा की इस मिशन का उद्देश्य 7 से 14 वर्ष के बच्चों का एक सैंपल डाटा जेनेरेट करना है ताकि रोटरी प्रदेश सरकार को बच्चों के सामान्य स्वास्थ्य से अवगत करा सके। रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा के अध्यक्षा रोटेरियन नम्रता पणिकर ने कहा की उनकी योजना शहर के विभिन्न विद्यालयों मे पढ़ रहे लगभग 3000 बच्चों का स्वस्थ्य परिक्षण करना है। क्लब सचिव इंजि आशीष अग्रवाल ने विद्यालय प्रबंधन के सहयोग के किये उनका आभार प्रकट किया। क्लब द्वारा सभी चिकित्सकों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे रोटेरियन शालिनी अग्रवाल, रोटेरियन आशीष अग्रवाल, रोटेरियन सुनील कपूर, रोटेरियन मनोज आर कुमार, रोटेरियन संजीव अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राजेश जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।