आगरालीक्स…आगरा के एसएन में मरीजों और तीमारदारों के लिए रोटरी क्लब ने दिए 100 कंबल. प्रिंसिपल को सौंपे
परापकारेषु नरस्य मृत्युः प्रजायते दिश्चरितानि पञ्च। सामर्थ्यनुसार समय पर करें दान: इस श्लोक के अनुसार, दान से भले ही आपको पुण्य प्राप्त होता है और ऐसे लोगों से ईश्वर भी प्रसन्न रहते हैं. इस वर्ष सर्दी अपने चरम पर है और कंबल का दान सबसे उचित है। रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा द्वारा 100 कंबल आज एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता को सौंपे गए.
रोटरी क्लब आगरा के अध्यक्ष राजेश जैन, पूर्व अध्यक्ष डॉ आलोक मित्तल और आशीष अग्रवाल ने एसएन प्रिंसिपल डॉ प्रशांत गुप्ता को यह कंबल दिए. प्रिंसिपल डॉ प्रशांत गुप्ता ने रोटरी क्लब के इस कार्य की सराहना की और विभिन्न वार्ड में मरीजों व तीमारदारों के लिए कंबल देने का आदेश दिया. इस दौरान उप प्रधानाचार्य टीपी सिंह, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ कमल भारद्वाज, डॉ प्रीति भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।