आगरालीक्स ….आगरा में छात्राओं को संस्थाएं टेबलेट दे रही हैं, रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस की ओर से सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली 4 छात्राओं को टेबलेट्स डिए गए।

छात्राओं का चयन उनकी रोटरी क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में मैरिट के आधार पर किया गया। अध्यक्ष सबिता जैन और सचिव डॉ परिणीता बंसल ने बताया कि रोटरी क्लब आगरा ग्रेस निर्धन वर्ग की छात्राओं की शिक्षा एवं रोजगार के लिए काफी काम कर रहा है। इसके तहत एक साल से भी अधिक समय से पथौली स्थित इस्कॉन मंदिर में उनके लिए स्पेशल स्कूल संचालित किया जा रहा है। सिलाई, कढ़ाई, सौंदर्य प्रसाधन आदि प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं ताकि वे स्वावलंबी बनें। आर्यश्री संस्थान में मंगलवार को छात्राओं को टेबलेट्स कन्या श्री प्रोजेक्ट के अंतर्गत दिए गए हैं। इस अवसर पर डॉ तूलिका कपूर, शीला बहल, अमिता अवस्थी, अमित, मलिका अवस्थी आदि मौजूद थे।