Agra News: Sham-e-Ghazal graces SNMC’s Flames 2022 in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एसएनएमसी के फ्लेम्स 2022 में शाम—ए—गजल ने बांधा समां. मेडिक्विज, खेलकूद, शेर ओ शायरी, डांस भी हुए…
एसएन मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव को लेकर चल रहे फ्लेम्स 2022 में मंगलवार को क्लीनिकल कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. प्रशांत गुप्ता, मुख्य अतिथि पूर्व आचार्य एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग डॉ. के सिंह एवं डॉ. प्रियम्बदा शर्मा, पूर्व आचार्य एवं विभागाध्यक्ष फार्माकालोजी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. फ्लेम्स 2022 में मेडिकल छात्रों द्वारा मेडि क्विज, खेलकूद, शेर ओ शायरी, शाम ए गजल, नृत्य आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शाम ए गजल में सिकंदर अली खान, अरुन कुमार साहू, विजय गौतम, प्रज्ञा गौरव आदि ने गजल गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया. मेडि क्विज का संचालन डॉ. प्रभात अग्रवाल एवं डॉ. रुचिका गर्ग द्वारा किया गया. डॉ. टीपी सिंह,डॉ. प्रशात लवानिया, डॉ. अंकुर गोयल एवं डॉ. हरेन्द्र कुमार मेडि क्विज के जज रहे. मेडिकल छात्र दीपेन्द्र सिंह, प्रांजल अग्रवाल, शिखर सिंह व असीम गुप्ता की टीम मेडि क्विज की विजेता रही.

फ्लेम्स 2022 के अंतर्गत Insync Dance Event में मेडिकल छात्रा पायल, श्वासी, टेंजिंन आयुषी, पलक, प्रशन्ति, डेजलर्स आदि ग्रुप ने डांस में भाग लिया. एनेस्थिसिया विभाग की डॉ. योगिता द्विवेदी एवं डॉ. सुप्रिया द्वारा एलटी 4 में बेसिक लाइफ सपोर्ट की वर्कशॉप कर मेडिकल छात्रों को जागरूक किया गया.
