Agra News: Rotary Club of Agra Grace took an initiative to create awareness about polio in school…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बच्चों को पोलियों के प्रति किया जागरूक. रोटरी क्लब आफ आगरा ग्रेस ने एक पहल पाठशाला में दी जानकारियां
रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस ने पोलियो पखवाड़ा के तहत एक पहल पाठशाला दयालबाग में बच्चों को जागरूक किया। क्लब का उद्देश्य पोलियो के प्रति अवेयर करने के साथ-साथ खात्मा करना है। क्लब की संस्थापक प्रेसिडेंट एवं डाक्टर जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि पोलियो एक संक्रामक रोग है जो छोटे बच्चों में होता है। यह बीमारी किसी भी अंग को जिंदगी भर के लिये कमजोर कर देती है। यह लाइलाज है क्योंकि इसका लकवापन ठीक नहीं हो सकता है। बचाव ही इस बीमारी का एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि पोलियो के खात्मे तक इसके इसके खिलाफ हम लड़ते रहेंगे।
बाल रोग विशेष डाॅक्टर ऋषि बंसल ने कहा कि बच्चों को पोलियो विषाणु के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न के लिए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम व पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो वैक्सीन की खुराक दी जाती हैं। ये सभी खुराक पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए जरूरी हैं। इसे वैक्सीनेशन से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा। रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट रुचि अग्रवाल ने बताया कि क्लब पोलियो उन्मूलन के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है। इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। लोगों को घर-घर जाकर इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
क्लब की सचिव डाॅक्टर नीतू चौधरी ने सभी का स्वागत और धन्यवाद किया। उन्होंने पोलियो टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गरिमा मंगल, एक पहल पाठशाला की प्रेसिडेंट ईभा गर्ग, संस्थापक सचिव मनीष राय, वाइस प्रेसिडेंट अंकित खंडेलवाल आदि मौजूद थे।