आगरालीक्स…जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना, अंधेरा धरा पर, कहीं रह न जाए …रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल ने खास अंदाज से मनाया दीपोत्सव
रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल ने हर वर्ष की तरह इस बार भी दीपोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी मेंबर्स रंग-बिरंगे फेस्टिवल परिधानों में अपने-अपने स्पाउस के साथ पधारे थे। क्लब अध्यक्ष आरती मेहरोत्रा ने कहा कि दीपावली दीपों का उत्सव है, अंधकार को मिटाने का उत्सव है और रोटरी भी सभी के जीवन में आशा के प्रकाश को फैलाकर निराशा को दूर करने का संदेश देती है।
क्लब सचिव अपर्णा पोद्दार जी ने बताया की क्लब द्वारा सामाजिक कार्यों के साथ-साथ हर उत्सव भी बहुत ही धूमधाम व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है और इसीलिए इस बार भी दीपावली का आयोजन बहुत ही जोरदार ढंग से किया गया है। रोटेरियन सरोज प्रशांत ने सभी मेंबर्स को रोचक गेम्स खिलाए और सभी रॉयल मेंबर्स को क्लब की ओर से गिफ्ट प्रदान किए गए। सभी रोटेरियन सखियों ने संगीत की ताल पर खूब डांस किया व सदस्यों ने अपनी मधुर आवाज में अनेक रोमांटिक गीत और गजल गाकर खूबसूरत समां बांध दिया।
इस गीत संगीत से भारी शाम में कोई भी सदस्य अपने को थिरकने से और गाने से रोक नहीं पाया। सभी सदस्यों ने सुंदर उपहार और इतने सुंदर आयोजन के लिए अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉक्टर आलोक मित्तल, इनदू पालीवाल, मीरा गुप्ता, आशीष अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, शारदा गुप्ता, उमेश गुप्ता, अरविंद पोद्दार, संजू शर्मा, सृष्टि जैन, जसलीन कौर, हरसिमरन कपूर, आराधना गुप्ता, रूबी अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल, मनोज बल, सुभाषिनी पालीवाल, स्नेह लता, बीना पोद्दार, ज्योति मित्तल, रिचा अग्रवाल, अनीता पुंडीर, नीतू अग्रवाल, अलका अग्रवाल, शर्मिला खंडेलवाल, रेखा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।